अंक 36वर्ष 10अप्रैल 2017

नौकरी

-  विजय सागर

तारा प्रसाद भंडारी अपने साथी कृष्णबहादुर के.सी. के साथ पवन की दूकान पर चाय पी रहे थे।

एक जोडा काउंटर पर दिखा। उन्होंने कुछ ऑर्डर किया। बाद में ७/८ मिठाई के डब्बे लेकर लौट पड़े।

तारा प्रसाद को उनकी तरफ टकटकी लगाए देख कृष्ण बहादुर ने पूछा – “आप जानते हैं उन्हें ?”

तारा प्रसाद बोले – “हाँ पहले मेरे ही घर में किराए पर रहते थे।“

कृष्ण प्रसाद ने पूछा – “फिर ?”

तारा प्रसाद का जवाब था – “अभी उनका अपना ती-मंजिला मकान है।“

कृष्ण प्रसाद की जिज्ञासा और बड़ गई – “सोने के व्यापारी हैं ?”

तारा प्रसाद बोले – “नहीं यार नौकरी करते हैं।“

कृष्ण प्रसाद ने फिर चौँक कर पूछा – “कहाँ ? कैसी नौकरी ?”

तारा प्रसाद सपाट जवाब दिया – “नेपाल ऑयल कॉर्पोरेशन में ।“

-0-

मूल नेपाली से अनुवाद : कुमुद अधिकारी।

Share |

टिप्पणियाँ


टिप्पणी लिखें

नाम :
टिप्पणी :